Ind vs Eng: लखनऊ। वर्ल्ड कप में आज 29वें मैच में भारत का सामना इंग्लैंड के साथ होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि इस वर्ल्ड कप में अब तक भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी है तो वहीं इंग्लैंड केवल एक मैच ही जीती है।
Ind vs Eng: इस मैच को लेकर लखनऊ वासियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। क्रिकेट लवर्स लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत बनाम इंग्लैंड मैच से पहले, टीम इंडिया के प्रशंसक स्टेडियम के बाहर जयकार कर रहे हैं।
#WATCH | Lucknow, UP: Ahead of the India vs England match at the Ekana Cricket Stadium in Lucknow, Team India’s fans cheer outside the stadium. pic.twitter.com/AhvKtDo0kn
— ANI (@ANI) October 29, 2023
Ind vs Eng: इस दौरान एक भारतीय प्रशंसक आदित्य कुमार ने कहा कि, “रोहित शर्मा दोहरा शतक लगाएंगे और वह 10+ छक्के लगाएंगे। हमें उम्मीद है कि हमें उनके 2-3 ओवर देखने को मिलेंगे। हम बहुत उत्साहित हैं, हम सोए नहीं हैं दो दिन। विराट इस बार भी शतक लगाएंगे। इंग्लैंड कड़ी टक्कर देगा”
#WATCH | Lucknow, UP: An Indian fan Aditya Kumar says, “Rohit Sharma will hit a double century and he will hit 10+ sixes. We hope we get to see 2 -3 overs from him. We are so excited, we have not slept in two days. Virat will also hit a century this time. England will give a… pic.twitter.com/OsdpEFSdA0
— ANI (@ANI) October 29, 2023
Ind vs Eng: इंग्लैंड के लिए यह मैच काफी अहम होने वाला है। भारत के खिलाफ मैच इंग्लैंड के लिए करो या मरो वाला मैच होगा। प्वाइंट्स टेबल में इंग्लैंड 9वें नंबर पर है तो वहीं भारतीय टीम दूसरे नंबर पर काबिज है। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर अपनी स्थिति और भी मजबूत करना चाहेगी।
ये भी पढ़ें- #MatthewPerry: सिनेमा जगत को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज एक्टर का हुआ निधन
ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: “प्रियंका गांधी काफी कमजोर पॉलिटिशियन” जानें किस बीजेपी नेता ने कही ऐसी बात
PV Sindhu Wedding Pics: शादी के बाद पीवी सिंधु ने…
15 hours agoचोट से उबरने के दौरान इस तरह की पारी के…
16 hours ago