Fakhar zaman tweet on babar azam

Babar Azam Ruled Out: बाबर के सपोर्ट में किया मैसेज तो क्रिकेट बोर्ड ने इस खिलाड़ी को थमाया ‘कारण बताओं नोटिस’.. जानें क्या लिखा था अपने पोस्ट में

पीसीबी ने बाबर का समर्थन करने पर फखर को दिया कारण बताओ नोटिस

Edited By :  
Modified Date: October 14, 2024 / 09:58 PM IST
,
Published Date: October 14, 2024 8:30 pm IST

Fakhar zaman tweet on babar azam: लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने खिलाड़ियों की आचार संहिता के कथित उल्लंघन के लिए अपने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी फखर जमां को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। फखर ने रविवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए बाबर आजम को पाकिस्तान टीम से बाहर करने के फैसले पर सवाल उठाया था। पीसीबी ने फखर को नोटिस में सूचित किया है कि उन्होंने बोर्ड की नीतियों और चयन की आलोचना करके अपने अनुबंध का उल्लंघन किया है। उन्हें 21 अक्टूबर तक कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है।

Border Gavaskar Trophy 2024 Updates: टीम को बड़ा झटका.. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी, बोर्ड ने खुद किया ऐलान

फखर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ‘‘ बाबर आजम को बाहर करने के बारे में सुझाव सुनना चिंताजनक है। भारत ने 2020 और 2023 के बीच मुश्किल दौर से गुजर रहे विराट कोहली को एकादश से बाहर नहीं किया जब उनका औसत क्रमशः 19.33, 28.21 और 26.50 था।’’

Fakhar zaman tweet on babar azam: उन्होंने कहा, ‘‘ हम अगर अपने प्रमुख और पाकिस्तान के अब तक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को टीम से बाहर करने का विचार कर रहे हैं तो इससे पूरी टीम में गहरा नकारात्मक संदेश जा सकता है। ‘पैनिक बटन (मूल चूल बदलाव)’ दबाने से बचने का अभी भी समय है। हमें अपने प्रमुख खिलाड़ियों को कमजोर करने के बजाय उनकी सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए।’’ पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 556 रन बनाने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers