खिलाड़ी के मैदान पर गिरने के बाद यूरो चैम्पियनशिप का मैच स्थगित | Euro Championship match postponed after player falls on the field

खिलाड़ी के मैदान पर गिरने के बाद यूरो चैम्पियनशिप का मैच स्थगित

खिलाड़ी के मैदान पर गिरने के बाद यूरो चैम्पियनशिप का मैच स्थगित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 PM IST
,
Published Date: June 12, 2021 5:28 pm IST

कोपेनहेगन, 12 जून ( एपी ) फिनलैंड के खिलाफ यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के मैच के दौरान डेनमार्क के मिडफील्डर क्रिस्टियन एरिक्सन मैदान पर गिर पड़े जिसके बाद मैच स्थगित कर दिया गया ।

एरिक्सन की छाती पर दबाव ( चेस्ट कंप्रेशन ) डालना पड़ा । करीब दस मिनट उपचार के बाद उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाया गया ।

एरिक्सन पहले हाफ के आखिर में मैदान पर गिर गए और तुरंत चिकित्साकर्मियों ने उन्हें घेर लिया ।

उनके साथी खिलाड़ियों ने इलाज के दौरान उनके इर्द गिर्द घेरा बना दिया था । इस मैच के लिये कोरोना काल में पहली बार 15000 दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी गई है ।

एपी मोना

मोना

मोना

 
Flowers