कोपेनहेगन, 12 जून ( एपी ) फिनलैंड के खिलाफ यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के मैच के दौरान डेनमार्क के मिडफील्डर क्रिस्टियन एरिक्सन मैदान पर गिर पड़े जिसके बाद मैच स्थगित कर दिया गया ।
एरिक्सन की छाती पर दबाव ( चेस्ट कंप्रेशन ) डालना पड़ा । करीब दस मिनट उपचार के बाद उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाया गया ।
एरिक्सन पहले हाफ के आखिर में मैदान पर गिर गए और तुरंत चिकित्साकर्मियों ने उन्हें घेर लिया ।
उनके साथी खिलाड़ियों ने इलाज के दौरान उनके इर्द गिर्द घेरा बना दिया था । इस मैच के लिये कोरोना काल में पहली बार 15000 दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी गई है ।
एपी मोना
मोना
मोना
बीसीसीआई ने उच्च न्यायालय को दो सप्ताह में पुलिस को…
12 hours agoगोकुलम केरला और ओडिशा एफसी ने 1-1 से ड्रॉ खेला
12 hours agoसात्विक . चिराग की जोड़ी मलेशिया ओपन सेमीफाइनल में
12 hours agoहमें आयरलैंड को 180 रन पर समेट देना चाहिए था…
13 hours ago