यूरो 2024 : क्रोएशिया से 1 . 1 से ड्रॉ के बाद इटली नॉकआउट में |

यूरो 2024 : क्रोएशिया से 1 . 1 से ड्रॉ के बाद इटली नॉकआउट में

यूरो 2024 : क्रोएशिया से 1 . 1 से ड्रॉ के बाद इटली नॉकआउट में

:   Modified Date:  June 25, 2024 / 10:00 AM IST, Published Date : June 25, 2024/10:00 am IST

लीपजिग (जर्मनी), 25 जून ( एपी ) इटली के स्थानापन्न खिलाड़ी मात्तिया जाकानी ने स्टॉपेज टाइम के आखिरी मिनट में गोल करके क्रोएशिया को 1 . 1 से ड्रॉ पर रोका और अपनी टीम को नॉकआउट चरण में जगह भी दिला दी ।

इससे पहले क्रोएशिया के लिये लुका मोडरिच ने दूसरे हाफ में गोल किया था ।

इटली को अंतिम 16 में जगह बनाने के लिये ड्रॉ की जरूरत थी जबकि क्रोएशिया को हर हालत में जीत दर्ज करनी थी । क्रोएशिया के तीन मैचों में दो ही अंक है और अब तीसरे स्थान की सर्वश्रेष्ठ टीम के रूप में नॉकआउट चरण में जगह बनाने के लिये उसे बाकी मैचों के नतीजों का इंतजार करना होगा ।

इटली का सामना अंतिम 16 में शनिवार को स्विटजरलैंड से बर्लिन में होगा ।

एपी मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)