पेरिस, 10 अगस्त (एपी) इथियोपियाई धावक तामिरत टोला ने शनिवार को यहां पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की मैराथन जीतकर कीनिया का दबदबा खत्म किया।
टोला ने दो घंटे, छह मिनट, 26 सेकेंड का समय निकालकर ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया जबकि बेल्जियम के बशीर अब्दी 21 सेकंड पीछे रहकर दूसरे स्थान पर रहे। कीनिया के बेनसन किप्रूतो 34 सेकंड पीछे कांस्य पदक जीतने में सफल रहे।
दो बार के गत विजेता एलियुड किपचोगे पूरे समय संघर्ष करते रहे और टोला से आठ से ज्यादा मिनट पीछे रहे।
पुरुष वर्ग की मैराथन जीतने वाले पिछले गैर कीनियाई एथलीट युगांडा के स्टीफन किप्रोटिच थे जिन्होंने लंदन ओलंपिक 2012 में पहला स्थान हासिल किया था।
भाषा नमिता पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
टीम गोनासिका ने सूरमा हॉकी क्लब को 2-1 से हराया
14 hours agoभारतीय पुरुष टीम ने ब्राजील को 64-34 से हराया
14 hours ago