स्कॉटलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के टी20 विश्व कप मैच में बारिश के कारण विलंब |

स्कॉटलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के टी20 विश्व कप मैच में बारिश के कारण विलंब

स्कॉटलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के टी20 विश्व कप मैच में बारिश के कारण विलंब

:   Modified Date:  June 4, 2024 / 08:58 PM IST, Published Date : June 4, 2024/8:58 pm IST

ब्रिजटाउन (बारबाडोस), चार जून (भाषा) गत चैंपियन इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच टी20 विश्व कप मैच मंगलवार को बारिश और मैदान गीला होने के कारण देर से शुरू होगा।

यहां केंसिंग्टन ओवल में टॉस के तुरंत बाद बारिश आ गई, जिसे स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बेरिंगटन ने जीता। स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

बारिश के कारण खेल की शुरूआत में लगभग 20 मिनट का विलंब हुआ। मैदान के निरीक्षण के बाद यह पाया गया कि पिच का एक हिस्सा गीला है। मैदानकर्मी इसे सुखाने के लिए मेहनत कर रहे है।

मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 11:25 बजे शुरू होगा और ओवरों में कोई कटौती नहीं की गयी है।

इंग्लैंड और स्कॉटलैंड को ऑस्ट्रेलिया, ओमान और नामीबिया के साथ ग्रुप बी में रखा गया है।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)