इंग्लैंड की विश्व कप क्वालीफायर में लगातार दूसरी जीत |

इंग्लैंड की विश्व कप क्वालीफायर में लगातार दूसरी जीत

इंग्लैंड की विश्व कप क्वालीफायर में लगातार दूसरी जीत

Edited By :  
Modified Date: March 25, 2025 / 10:38 AM IST
,
Published Date: March 25, 2025 10:38 am IST

लंदन, 25 मार्च (एपी) रीस जेम्स ने फ्री किक पर खूबसूरत गोल किया जबकि एबेरेची एज़े ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय गोल दागा जिससे इंग्लैंड ने सोमवार को वेम्बली स्टेडियम में लाटविया को 3-0 से हराकर विश्व कप फुटबॉल के क्वालीफायर में लगातार दूसरी जीत हासिल की।

जेम्स ने पिछले ढाई वर्ष में पहली बार शुरुआती एकादश में जगह बनाई तथा 37वें मिनट में 25 मीटर की दूरी से फ्री किक पर दर्शनीय गोल किया। यह इंग्लैंड की तरफ से 18 मैच में उनका पहला गोल है।

दिग्गज खिलाड़ी हैरी केन ने युवा मिडफील्डर मॉर्गन रोजर्स और डेक्लान राइस के सहयोग से 68वें मिनट में इंग्लैंड की बढ़त दोगुनी की जबकि एजे ने 76वें मिनट में तीसरा गोल किया।

विश्व कप क्वालीफायर के अपने पहले मैच में अल्बानिया को 2–0 से पराजित करने वाले इंग्लैंड को ग्रुप के में शीर्ष पर रहने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

इस ग्रुप के एक अन्य मैच में अल्बानिया ने अंडोरा को 3-0 से हराकर शानदार वापसी की। उसकी तरफ से रे मनाज ने पहले हाफ में दो गोल किए जबकि मायर्टो उज़ुनी ने दूसरे हाफ के स्टॉपेज टाइम में तीसरा गोल किया।

पोलैंड ने ग्रुप जी में माल्टा के खिलाफ करोल स्विडरस्की के दो गोल की बदौलत लगातार दूसरी जीत हासिल की लेकिन फिनलैंड को दो गोल की बढ़त बनाने के बावजूद लिथुआनिया से मैच 2–2 से ड्रॉ खेलना पड़ा।

ग्रुप जी में पोलैंड छह अंकों के साथ शीर्ष पर है जबकि फिनलैंड चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर है।

ग्रुप एच में बोस्निया हर्जेगोविना ने घरेलू मैदान पर साइप्रस को 2-1 से हराया जबकि रोमानिया ने सैन मैरिनो को 5-1 से करारी शिकस्त देकर अपना खाता खोला।

एपी

पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)