England to host Zimbabwe team after 2003

2003 के बाद जिंबाब्वे टीम की मेजबानी करेगा ये देश, मई 2025 में खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच

England to host Zimbabwe team after 2003: इंग्लैंड 2003 के बाद पहली बार टेस्ट क्रिकेट मैच के लिए जिंबाब्वे की मेजबानी करेगा।

Edited By :   Modified Date:  August 15, 2023 / 05:02 PM IST, Published Date : August 15, 2023/4:20 pm IST

England to host Zimbabwe team after 2003 : लंदन। इंग्लैंड 2003 के बाद पहली बार टेस्ट क्रिकेट मैच के लिए जिंबाब्वे की मेजबानी करेगा। दोनों देश के क्रिकेट बोर्डों के बीच संबंध घनिष्ट बनाने की चर्चा के बाद यह फैसला किया गया। यह चार दिवसीय टेस्ट मैच मई 2025 में खेला जाएगा, जिसके मैच स्थल की अभी तक घोषणा नहीं की गई है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

read more : तीन दिन बाद एक्टिव होंगे दो सिस्टम, प्रदेश में फिर बढ़ेंगी मानसून की सक्रियता, विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट

England to host Zimbabwe team after 2003 : जिम्बाब्वे क्रिकेट के प्रबंध निदेशक गिवमोर मकोनी ने कहा मैं दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों को फिर से शुरू करने के लिए प्रतिबद्धता दिखाने के लिए ईसीबी का आभार व्यक्त करता हूं।

read more : लालू यादव का बड़ा दावा, कहा-‘अब अगले साल लाल किले पर तिरंगा फहराने की बारी हमारी’ 

ईसीबी के सीईओ रिचर्ड गोल्ड ने कहा, ‘‘हम जिम्बाब्वे क्रिकेट के साथ घनिष्ठ संबंध विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हमारी इंग्लैंड पुरुष टीम के खिलाफ इस टेस्ट की घोषणा इस दिशा में उठाया गया एक कदम है। जेम्स एंडरसन ने इन दोनों देशों के बीच 2003 में खेली गई टेस्ट श्रृंखला में ही पदार्पण किया था और यह तेज गेंदबाज 41 साल की उम्र में अब भी खेल रहा है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें