England opener Better Hales scored 70 runs in just 15 balls : नई दिल्ली। एक तरफ तो क्रिकेट टीम इंडिया में सूर्या, गिल और किशन जैसे बल्लेबाजों ने दुनिया के तमाम बोलर्स की नाम में दम कर रखा है तो वहीं दूसरी ओर एक और ऐसा ही बल्लेबाज है जिसने अपनी बल्लेबाजी से कोहराम मचा के रखा है। ऑस्ट्रेलिया में स्टीव स्मिथ बॉलर्स के परखच्चे उड़ा रहे हैं तो दुबई में एलेक्स हेल्स। इंग्लैंड के ओपनर बैटर हेल्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट लीग के एक मुकाबले में गल्फ जायंट्स के गेंदबाजों की जबरदस्त कुटाई कर डाली।
England opener Better Hales scored 70 runs in just 15 balls : रविवार को डेजर्ट वाइपर्स की ओर से खेलते हुए इस धाकड़ बैटर 57 गेंदों में 99 रन जड़ दिए। 10 चौके और 5 छक्के ठोक हेल्स ने 70 रन तो सिर्फ 15 गेंदों में बना दिए। वह लीग में लगातार दूसरा शतक बनाने से महज एक रन से चूक गए। एलेक्स हेल्स ने शुक्रवार को अबू धाबी नाइट राइडर्स के खिलाफ 59 गेंदों में 110 रन जड़े थे। लीग में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हेल्स ने इससे पहले के 2 मैचों में 64 और नाबाद 83 रन का स्कोर किया था।
एलेक्स हेल्स की तूफानी पारी के बावजूद डेजर्ट वाइपर्स को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में गल्फ जायंट्स के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले बैटिंग करने उतरी वाइपर्स की शुरूआत अच्छी रही और रोहन मुस्तफा (23) और हेल्स ने मिलकर पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े। इसके बाद हेल्स और कप्तान कॉलिन मुनरो (39) के बीच दूसरे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी हुई। शेरफेन रदरफोर्ड ने भी 15 गेंदों में नाबाद 27 रन की पारी खेली। डेजर्ट वाइपर्स ने निर्धारित ओवरों में 4 विकेट खोकर 195 रन बनाए।
Ind vs SA T20 Highlight: संजू और तिलक वर्मा के…
3 hours agoसैमसन और तिलक के नाबाद शतक, भारत ने बनाये एक…
3 hours ago