नई दिल्ली : England made the biggest score in ODI : आज के समय में क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है। कोई भी प्लेयर कब कोई बड़ा कर दे इसका कोई भरोसा नहीं है। ऐसा ही कुछ हुआ इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज में। जहां इंग्लैंड ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान हासिल किया है।
यह भी पढ़े : आसमान ने फिर बरपा कहर, आकशीय बिजली गिरने से 5 मवेशियों की मौत…
England made the biggest score in ODI : दरअसल, इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच आज पहला वनडे मैच खेला गया। इस मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड ने वनडे इंटरनेशनल्स में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 498 रन बनाए जो अब तक का सबसे बड़ा वनडे स्कोर है। इससे पहले 481 रन वनडे का सर्वाधिक स्कोर था। यह स्कोर भी इंग्लैंड ने ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2018 में बनाया था।
England made the biggest score in ODI : हालांकि इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और सिर्फ 1 रन के निजी स्कोर पर ओपनर जेसन रॉय आउट हो गए। इसके बाद फिलिफ साल्ट और डेविड मलान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए 222 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। टॉस जीतकर नीदरलैंड्स ने इंग्लैंड को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया।
England made the biggest score in ODI : इंग्लैंड की ओर से ओपनर फिलिप साल्ट ने सिर्फ 93 गेंदों में 122 रन जड़ दिए। इसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल हैं. उनका साथ दे रहे डेविड मलान ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी की और 109 गेंदों में 125 रन बनाए. डेविड ने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर ने भी इस मैच में शतक जड़ा।
यह भी पढ़े : अग्निपथ हिंसा की आंच पहुंची छत्तीसगढ़, बिहार से आने वाली 3 ट्रेनें रद्द
England made the biggest score in ODI : आईपीएल से ही शानदार फॉर्म में चल रहे जॉस बटलर ने भी इस मैच में तूफानी पारी खेली. बटलर ने सिर्फ 43 गेंद में 100 रन पूरे किए. उन्होंने कुल 70 गेंदों में 162 रन बनाए। जिसमें 7 चौकों के साथ 14 छक्के शामिल हैं। इसके अलावा लियम लिविंगस्टन ने भी तेज तर्रार बैटिंग की और सिर्फ 22 गेंदों में 66 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए।
26 छक्के और 36 चौके लगे मैच में
England made the biggest score in ODI : इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कुल 26 छक्के लगाए। इसमें से 14 छक्के अकेले बटलर ने ही जड़ दिए। 6 छक्के लियम लिविंग्सटन ने मारे। फिलिप साल्ट और डेविड मलान ने 3-3 छक्के मारे। 498 रनों का स्कोर बनाने में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 36 चौके भी इस मैच में लगाए।
हमें आयरलैंड को 180 रन पर समेट देना चाहिए था…
2 hours ago