Graham Thorpe Suicide : दिग्गज क्रिकेटर ने की आत्महत्या, ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, इस वजह से उठाया खौफनाक कदम

दिग्गज क्रिकेटर की मौत, ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, England cricketer Graham Thorpe committed suicide by jumping in front of a train

  •  
  • Publish Date - August 14, 2024 / 09:23 AM IST,
    Updated On - August 14, 2024 / 09:23 AM IST

नई दिल्लीः Graham Thorpe Suicide Update इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प की मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। ग्राहम थोर्प की मौत किसी बीमारी से नहीं हुई थी, बल्कि उन्होंने आत्महत्या की थी। उनकी पत्नी अमांडा थोर्प ने खुद इसकी पुष्टि की है। अमांडा ने कहा कि उनके पति काफी समय से डिप्रेशन और एंग्जाइटी से जूझ रहे थे। उन्होंने साथ ही कहा कि थोर्प ने दो साल पहले भी अपनी जान लेने की कोशिश की थी। थोर्प ने इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट और 82 वनडे मैच खेले। वह 12 साल इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव रहे।

Read More : Northern Railway Trains Canceled : यात्रीगण कृप्या ध्यान दें… रेलवे ने 27 अगस्त तक इस रूट की ट्रेनों को किया रद्द, कुछ ट्रेनों के भी डायवर्ट किए रूट 

Graham Thorpe Suicide Update बता दें कि 182 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले ग्राहम थोर्प का उनके जन्म दिन (1 अगस्त) के कुछ दिन बाद 4 अगस्त को निधन हुआ था। वह 55 साल के थे। अमांडा ने एक साक्षात्कार में कहा कि वह पत्नी और दो बेटियों से बहुत प्यार करते थे। परिवार भी उनसे बहुत प्यार करता था। हालांकि, ग्राहम उसके बावजूद ठीक नहीं हो पाए। हाल के दिनों में वह बहुत बीमार थे और उन्हें लगता था कि उनके बगैर हम बेहतर रहेंगे। हम इस बात से बहुत दुखी हैं कि उन्होंने इस बात पर अमल किया और अपनी जान ले ली। पिछले कुछ सालों से ग्राहम गंभीर डिप्रेशन और एंग्जाइटी से जूझ रहे थे। इस वजह से उन्होंने मई 2022 में अपनी जान लेने की गंभीर कोशिश की। उन्हें तब लंबे समय तक आईसीयू में रहना पड़ा था।”

Read More : Chhattisgarh Weather Update: प्रदेश के इन हिस्सों में लोगों को नहीं मिलेगी अभी बारिश से राहत, अगले तीन दिनों तक होगी झमाझम बारिश, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट 

उल्लेखनीय है कि ग्राहम थोर्प ने 100 टेस्ट मैचों में 44.66 की औसत से 6744 टेस्ट रन बनाए, जिसमें 16 शतक और 39 अर्धशतक शामिल रहे। थोर्प ने इंग्लैंड के 82 वनडे इंटरनेशनल मैच भी खेले। इस दौरान 37.18 की औसत से 2380 रन बनाए। थोर्प ने वनडे इंटरनेशनल में 21 अर्धशतक जड़े। इस बल्लेबाज ने सरे के लिए काउंटी क्रिकेट खेला और टीम के लिए करीब 20,000 रन बनाए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp