न्यूजीलैंड को हराकर इंग्लैंड ने बनाई सेमीफाइनल में जगह, 119 रनों के विशाल अंतर से जीता मैच | England beat New Zealand by 119 runs

न्यूजीलैंड को हराकर इंग्लैंड ने बनाई सेमीफाइनल में जगह, 119 रनों के विशाल अंतर से जीता मैच

न्यूजीलैंड को हराकर इंग्लैंड ने बनाई सेमीफाइनल में जगह, 119 रनों के विशाल अंतर से जीता मैच

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : July 3, 2019/5:51 pm IST

इंग्लैंड: वर्ल्ड कप का 41 वां मुकाबला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया। इस मैच में इंग्लैैंड ने न्यूजीलैंड को 119 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। बता दें ऑस्ट्रेलिया और भारत पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 305 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 45 ओवर में 186 रन पर ही ढेर हो गई।

Read More: सुसाइड नोट में प्रेमिका का मोबइल नंबर लिखकर युवक ने दे दी जान, कहा- जिसे मेरी लाश मिले फोटो भेज दें

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने सधी हुई शुरुआत की। बेयरस्टो ने 106 और जेसन रॉय के 60 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रूट ने 25 गेंदों में 24 रन बनाए। जोस बटलर 11, इयोन मॉर्गन 42, बेन स्टोक्स 11, क्रिस वोक्स 4, आदिल राशिद 16 रन बनाकर आउट हुए लियाम प्लंकेट 15 और जोफ्रा आर्चर 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”><a href=”https://twitter.com/hashtag/CWC19?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#CWC19</a>: England beat New Zealand by 119 runs at Riverside Ground at Chester-le-Street. <a href=”https://twitter.com/hashtag/NZvsENG?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#NZvsENG</a> <a href=”https://t.co/CVkffL8mFC”>pic.twitter.com/CVkffL8mFC</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1146468643649269760?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 3, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

भूपेश कैबिनेट की बैठक, शहीद वीर नारायण सिंह के परिवार के 3 सदस्यों को हर माह मिलेगा पेंशन, इन फैसलों पर भी लगी मुहर

306 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पहले ही ओवर में हेनरी निकोल्स का विकेट गंवा दिया और पहले ही ओवर की पांचवी गेंद में क्रिस वोक्स भी पवेलियन लौट गए। निकोल्स के आउट होने के बाद विलियमसन और गुप्टिल ने पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया लेकिन छठे ओवर की दूसरी ही गेंद पर आर्चर ने गुप्टिल को बटलर के हाथों कैच करवा दिया। बटलर ने बाईं तरफ डाईव लगाते हुए जबरदस्त केच पकड़ा और गुप्टिल को 8 रन पर आउट कर दिया। दोनों सलामी बल्लेबाजों के सस्ते में आउट होने के बाद कप्तान विलियमसन और रोस टेलर ने पारी को आगे बढ़ाया और अच्छी बल्लेबाजी शुरू की लेकिन दूसरी छोर पर खड़े विलियमसन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से मार्क वुड द्वारा रनआउट हो गए। आउट होने से पहले विलियमसन ने 40 गेंदों में 27 रन बनाए।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/KtwACCbzEGQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>