England all-rounder Moeen Ali retires from international cricket : लंदन: इंग्लैंड के ऑल राउंडर मोईन अली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए नजरअंदाज किए जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। इस 37 वर्षीय खिलाड़ी ने द डेली मेल समाचार पत्र से कहा,‘‘‘अब अगली पीढ़ी का समय है। मुझे लगा कि यह संन्यास लेने का सही समय है। मैंने अपना काम कर लिया है।’’
मोईन ने इंग्लैंड की तरफ से 68 टेस्ट, 138 एक दिवसीय और 92 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। वह सीमित ओवरों के दोनों प्रारूप में विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड की टीम के सदस्य रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अब भी लगता है कि वह शीर्ष स्टार की क्रिकेट खेल सकते हैं लेकिन वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर यथार्थवादी बनने की कोशिश कर रहे हैं।
Read More: यूपीएससी अभ्यर्थी ने ठाणे में इमारत की आठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की
England all-rounder Moeen Ali retires from international cricket मोईन ने कहा,‘‘मैं अब भी इंग्लैंड की तरफ से खेलने के लिए प्रयास कर सकता हूं लेकिन मैं जानता हूं कि मैं वास्तव में ऐसा नहीं करूंगा।’’
Moeen Ali, a key allrounder across formats for England in the past decade, has retired from international cricket
➡️ https://t.co/JWQCwN7rcU pic.twitter.com/QBMASJqybz
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 8, 2024
हेड ने अपनी फिटनेस को लेकर आशंकाओं को खारिज किया
2 hours ago