नई दिल्लीः Moeen Ali Retirement ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में जगह नहीं मिलने पर ऑलराउंडर मोइन अली ने बड़ा फैसला लिया है। ऑलराउंडर मोइन अली ने अब इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का फैसला किया है। 37 साल के मोईन ने कहा कि यह उनके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का सही समय है, ताकि युवाओं को टीम में ज्यादा से ज्यादा मौका मिल सके। इंग्लैंड के लिए वह आखिरी बार 27 जून को गयाना में टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ खेले थे।
Moeen Ali Retirement हाल ही में इंटरव्यू में मोइन अली ने कहा कि मैं 37 साल का हूं और इस महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए मुझे नहीं चुना गया। मैंने इंग्लैंड के लिए काफी क्रिकेट खेला है। अब अगली पीढ़ी के लिए समय आ गया है, जिसके बारे में मुझे बताया भी गया। मुझे लगा कि यह सही समय है। मैंने अपना काम फिनिश कर दिया है।” उन्होंने आगे कहा, “मुझे बहुत गर्व है। जब आप पहली बार इंग्लैंड के लिए खेलते हैं, तो आपको नहीं पता होता कि आप कितने मैच खेलने जा रहे हैं। इसलिए लगभग 300 मैच खेलना अद्भुत है। मेरे शुरुआती कुछ साल टेस्ट क्रिकेट के टीम के इर्द-गिर्द ही गुजरे। एक बार जब (इयोन) मोर्गन ने वनडे टीम की कमान संभाली तो ज्यादा मौके मिले, लेकिन टेस्ट क्रिकेट ही असली क्रिकेट था, जहां कम मौके मिले।”
बता दें कि मोईन पिछले काफी से इंग्लैंड की टीम के नियमित सदस्य रहे थे। उन्होंने सभी प्रारूपों में काफी योगदान दिया। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 68 टेस्ट, 138 वनडे और 92 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले। उन्होंने इंग्लैंड के लिए तीनों प्रारूपों को मिलाकर 6678 रन बनाए। इनमें आठ शतक, 28 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 366 विकेट भी लिए और अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का उच्च स्तर पर समापन किया। मोईन ने टेस्ट में पांच शतक और 15 अर्धशतक, वनडे में तीन शतक और छह अर्धशतक, जबकि टी20 में सात अर्धशतक लगाए हैं। टेस्ट में मोईन की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 53 रन देकर छह विकेट है। वनडे में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 46 रन देकर चार विकेट और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 24 रन देकर तीन विकेट है।
IND vs AUS Test Live: कंगारू टीम की हालत भारत…
3 hours agoभारत के 150 रन के जवाब में आस्ट्रेलिया के सात…
4 hours ago