एल्शादाई एचेमपोंग की हैट्रिक, ईस्ट बंगाल ने ओडिशा एफसी को हराया |

एल्शादाई एचेमपोंग की हैट्रिक, ईस्ट बंगाल ने ओडिशा एफसी को हराया

एल्शादाई एचेमपोंग की हैट्रिक, ईस्ट बंगाल ने ओडिशा एफसी को हराया

Edited By :  
Modified Date: March 9, 2025 / 07:05 PM IST
,
Published Date: March 9, 2025 7:05 pm IST

भुवनेश्वर, नौ मार्च (भाषा) घाना की स्ट्राइकर एल्शादाई एचेमपोंग की हैट्रिक की बदौलत ईस्ट बंगाल एफसी ने रविवार को इंडियन वुमैन्स लीग (आईडब्ल्यूएल) में ओडिशा एफसी पर 3-1 से जीत दर्ज की।

इस समय तालिका में शीर्ष पर चल रही कोलकाता की टीम के अब सात मैच में 18 अंक हो गए हैं। ओडिशा एफसी सात मैच में 11 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।

ईस्ट बंगाल की एल्शादाई ने हैट्रिक बनाकर ओडिशा एफसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। एल्शादाई ने अभी तक इस आईडब्ल्यूएल में छह गोल कर लिए हैं।

घाना की एक अन्य खिलाड़ी जेनिफर कंकम येबोआ ने 74वें मिनट में ओडिशा एफसी के लिए गोल करके हार का अंतर कम किया।

भाषा नमिता मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)