थिम्पू (भूटान), एक नवंबर (भाषा) ईस्ट बंगाल एफसी ने दिमित्रियोस डायमंटाकोस के दो गोल की मदद से शुक्रवार को यहां ग्रुप ए के अपने अंतिम लीग मैच में लेबनान के नेजमेह एससी को 3-2 से हरा कर एएफसी चैलेंज लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
ईस्ट बंगाल ने इस तरह से सात अंकों के साथ ग्रुप ए में शीर्ष रहते हुए नॉकआउट चरण में जगह बनाई। इस भारतीय टीम ने इससे पहले बशुंधरा किंग्स (बांग्लादेश) के खिलाफ 4-0 से जीत हासिल की थी और पारो एफसी (भूटान) के साथ 2-2 से ड्रा खेला था।
ईस्ट बंगाल इस मुकाबले से पहले नेजमेह से दो अंकों से पीछे था। उसने बाबा मुसाह के आत्मघाती गोल से आठवें मिनट में बढ़त हासिल कर ली।
डायमंटाकोस ने 15वें मिनट में अपना पहला और टीम की तरफ से दूसरा गोल किया। लेबनान की टीम ने वापसी की कोशिश की लेकिन डायमंटाकोस ने 77वेंं मिनट में अपना दूसरा गोल करके ईस्ट बंगाल की जीत सुनिश्चित कर दी।
भाषा पंत नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पंत को यह समझने की जरूरत है कि उनके लिए…
48 mins agoजायसवाल को कैच आउट देने के फैसले पर हुआ विवाद;…
3 hours ago