लंदन, छह सितंबर (एपी) बेन डकेट शुक्रवार को यहां बारिश से प्रभावित तीसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन श्रीलंका के खिलाफ शतक से चूक गये जबकि ओली पोप अपने सैकड़े के करीब पहुंच गये।
द ओवल में चाय तक इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 194 रन था। कप्तान बेन स्टोक्स की जगह टीम की अगुआई कर रहे पोप नाबाद 84 रन बनाकर मौजूद थे जबकि हैरी ब्रुक ने अभी खाता नहीं खोला था।
डकेट ने 86 रन की मनोरंजक पारी खेली जिसमें नौ चौके और दो छक्के जड़े थे। पर मिलन रत्नायके की गेंद पर ऊंचा शॉट खेलने के प्रयास में विकेटकीपर दिनेश चांदीमल को कैच देकर आउट हो गये।
इंग्लैंड ओल्ट ट्रैफर्ड और लार्ड्स पर पहले दो टेस्ट जीतकर श्रृंखला अपने नाम कर चुका है।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर बादलों भरे आसमान में गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने शुरू में ही डैन लारेंस (05) का विकेट गंवा दिया जिसके बाद खराब रोशनी के कारण खेल रोक दिया गया।
फिर डकेट ने 48 गेंद में अपना 10वां अर्धशतक पूरा किया।
चाय से कुछ देर पहले जो रूट (13) आउट हुए।
एपी नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारतीय पुरुष टीम ने ब्राजील को 64-34 से हराया
11 hours agoपंत ने दिल्ली के अगले रणजी मैच के लिए खुद…
11 hours agoएफसी गोवा और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड का मैच 1-1 से ड्रॉ…
12 hours ago