Rahul Dravid Sent Special Message for Gautam Gambhir

Rahul Dravid Message for Gautam Gambhir: श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच से ठीक पहले राहुल द्रविड़ ने गौतम गंभीर को दिया खास संदेश, कहा- …एक कदम पीछे हटें

Rahul Dravid Message for Gautam Gambhir: श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच से ठीक पहले राहुल द्रविड़ ने गौतम गंभीर को दिया खास संदेश, कहा- ...एक कदम पीछे हटें

Edited By :   Modified Date:  July 27, 2024 / 12:43 PM IST, Published Date : July 27, 2024/11:47 am IST

नयी दिल्ली: Rahul Dravid Message for Gautam Gambhir पूर्व भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने अपने उत्तराधिकारी गौतम गंभीर काे उन चुनौतियों से निपटने के लिए एक विशेष संदेश दिया है जिनका उन्हें सामना करना पड़ सकता है। द्रविड़ के संदेश से गंभीर भी भावुक हो गए। द्रविड़ ने पिछले महीने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप में भारत के चैंपियन बनने के बाद मुख्य कोच का पद छोड़ दिया था। उनकी जगह गंभीर को मुख्य कोच नियुक्त किया गया था।

Read More: Jammu Kashmir Encounter: सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद, मेजर रैंक के अधिकारी समेत चार जवान घायल

Rahul Dravid Message for Gautam Gambhir भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक वीडियो एक्स पर जारी किया है, जिसमें द्रविड़ ने कहा, ‘‘ भारतीय क्रिकेट टीम के एक कोच का दूसरे कोच को संदेश: सबसे मुश्किल समय में लंबी सांस छोड़ें और एक कदम पीछे हटें। मेरी आपको शुभकामनाएं गौतम। मुझे पूरा विश्वास है कि आप भारतीय टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाओगे।’’ उन्होंने कहा,‘‘भले ही यह आपके लिए मुश्किल हो, लेकिन मुस्कुराइए। जो कुछ भी होगा, वह लोगों को चौंका देगा।’’

Read More: NHM Employees Salary: NHM कर्मचारियों को रक्षाबंधन पर मिली दोहरी सौगात, सैलरी में बढ़ोतरी के साथ लिया गया खुशियों से झोली भर देने वाला फैसला

द्रविड़ के इस संदेश में गंभीर के चेहरे पर मुस्कान ला दी। गंभीर इस संदेश के लिए द्रविड़ का आभार व्यक्त करते समय भावुक लग रही थे। गंभीर ने कहा,‘‘मैं आमतौर पर बहुत भावुक नहीं होता लेकिन इस संदेश ने वास्तव में मुझे बहुत भावुक कर दिया है। यह दिल को छूने वाला संदेश है।’’ उन्होंने कहा,‘‘मैं एक महान व्यक्ति का उत्तराधिकारी हूं और उम्मीद है कि मैं उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा। उम्मीद है कि मैं पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ अपना काम करूंगा। मुझे आशा है कि मैं पूरे देश और विशेषकर उस व्यक्ति राहुल भाई को गौरवान्वित करूंगा जिन्हें मैंने अपना आदर्श माना है। ’’

Read More: Sarkari Naukri 2024: अब 12वीं पास युवाओं का सपना होगा पूरा, यहां 2 हजार से ज्यादा पदों पर निकली बंपर भर्ती, उम्मीदवार इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन 

द्रविड़ को पूरा विश्वास है कि एक क्रिकेटर के रूप में गंभीर का कभी हार नहीं मानने का जज्बा कोच के रूप में भी दिखाई देगा। उन्होंने कहा,‘‘आपके साथी खिलाड़ी के तौर पर मैंने आपको मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देते हुए देखा है। बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में आपका साथी होने के कारण मैंने आपकी दृढ़ता और कभी हार न मानने का जज्बा देखा है। आईपीएल के कई सत्र में मैंने आपकी जीत की इच्छाशक्ति, युवा खिलाड़ियों की मदद और मैदान पर अपनी टीम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने की आपकी इच्छा देखी है।’’ द्रविड़ ने कहा,‘‘मैं जानता हूं कि आप भारतीय क्रिकेट के प्रति कितने समर्पित हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि आप अपनी नई भूमिका में भी इन गुणों को जोड़ेंगे।

Read More:  MP Weather Update: फिर एक्टिव हुआ साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो