शिलांग, 13 जनवरी (भाषा) ब्राजील के स्ट्राइकर डगलस टार्डिन ने 15 मिनट के अंदर हैट्रिक बनाई जिससे शिलांग लाजोंग ने सोमवार को यहां आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट के मैच में स्पोर्टिंग क्लब बेंगलुरु को 5-0 से हरा दिया।
एसएसए स्टेडियम में खेले गए मैच में लाजोंग की तरफ से डेनियल गोंकाल्वेस (40वें मिनट), फिगो सिंदाई (45+2) और टार्डिन (60वें, 67वें, 75वें मिनट) ने गोल किए।
लाजोंग की यह तीसरी जीत है जिससे वह 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर पहुंच गया है। दूसरी तरफ एससी बेंगलुरु अब तक आठ मैचों में केवल पांच अंकों के साथ तालिका में सबसे नीचे है।
पंजाब के श्री भैनी साहिब में खेले गए एक अन्य मैच में मेजबान नामधारी एफसी ने इंटर काशी को 2-0 से हराकर तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया।
दूसरे हाफ में लगभग पूरे समय 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने वाले नामधारी की तरफ से भूपिंदर सिंह (13वें) और फ्रांसिस एडो (85वें) ने गोल किए। इन दोनों टीम के अब समान 14 अंक हो गए हैं लेकिन नामधारी बेहतर गोल अंतर के कारण दूसरे स्थान पर है। चर्चिल ब्रदर्स 16 अंकों के साथ लीग में शीर्ष पर है।
भाषा पंत आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)