लीपजिग को 2-1 से हराकर डॉर्टमुंड बुंडेसलीगा तालिका में शीर्ष पर |

लीपजिग को 2-1 से हराकर डॉर्टमुंड बुंडेसलीगा तालिका में शीर्ष पर

लीपजिग को 2-1 से हराकर डॉर्टमुंड बुंडेसलीगा तालिका में शीर्ष पर

Edited By :  
Modified Date: March 4, 2023 / 11:19 AM IST
,
Published Date: March 4, 2023 11:19 am IST

बर्लिन, चार मार्च (एपी) कप्तान मार्को रेउस और एमरे कैन के गोल से डॉर्टमुंड ने बुंडेसलीगा (जर्मनी की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग) मुकाबले में शुक्रवार को लीपजिग को 2-1 से शिकस्त दी और तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया।

रेउस ने 21वें मिनट में पेनल्टी पर गोल कर टीम को बढ़त दिलाई जबकि कैन ने 39वें मिनट में इसे दोगुना कर दिया।

लीपजिग के लिए मैच का इकलौता गोल एमिल फोर्सबर्ग ने मैच के 74वें मिनट में किया।

इस जीत से डॉर्टमुंड की टीम बायर्न म्यूनिख पर तीन अंक की बढ़त के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी।

डॉर्टमुंड के लिए रेउस का यह 159 वां गोल था। इससे उन्होंने माइकल जोरक के रिकॉर्ड की बराबरी की। टीम के लिए इन दोनों ज्यादा सिर्फ आदि प्रीलर (177) ने गोल किये है।  

एपी आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)