दो भारतीयों के बीच विश्व खिताब के लिए मुकाबले से हैरानी नहीं होगी: स्विडलर |

दो भारतीयों के बीच विश्व खिताब के लिए मुकाबले से हैरानी नहीं होगी: स्विडलर

दो भारतीयों के बीच विश्व खिताब के लिए मुकाबले से हैरानी नहीं होगी: स्विडलर

Edited By :  
Modified Date: November 24, 2024 / 01:28 PM IST
,
Published Date: November 24, 2024 1:28 pm IST

सिंगापुर, 24 नवंबर (भाषा) रूस के ग्रैंडमास्टर पीटर स्विडलर ने कहा कि उन्हें निकट भविष्य में विश्व शतरंज चैंपियनशिप के खिताब के लिए दो भारतीय खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धा करते हुए देखकर आश्चर्य नहीं होगा क्योंकि इस खेल में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है।

भारत के डी गुकेश सोमवार से शुरू हो रही विश्व चैंपियनशिप में मौजूदा चैंपियन चीन के डिंग लिरेन का सामना करने के लिए तैयार हैं।

दो भारतीयों के खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर स्विडलर ने शतरंज की वैश्विक संचालन संस्था फिडे से कहा, ‘‘निश्चित रूप से यह कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विश्व चैंपियनशिप मैच के लिए क्वालीफाई करना मुश्किल है। यहां तक ​​कि इस साल अर्जुन (एरिगेसी) जैसे खिलाड़ियों का दबदबा रहा, वह जहां भी खेला काफी अंक जुटाए, वह बिल्कुल अविश्वसनीय है लेकिन वह भी विश्व चैंपियनशिप चक्र का हिस्सा नहीं है।’’

स्विडलर ने कहा कि हालांकि विश्व चैंपियनशिप ‘अतिरिक्त दबाव’ लाती है लेकिन अगर भारतीय खिलाड़ी कम से कम अगले डेढ़ दशक तक प्रतिस्पर्धा में बने रहते हैं तो यह ‘आश्चर्य’ नहीं होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘सबसे पहले तो उसे (अर्जुन को) अब भी (विश्व चैंपियनशिप) चक्र के लिए क्वालीफाई करना है। उसके पास बहुत सारे सर्किट अंक हैं और वह विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है लेकिन फिर भी जब चक्र की बात आती है तो कुछ भी गारंटी नहीं है।’’

स्विडलर ने कहा, ‘‘इसलिए आप कभी नहीं कह सकते कि यह निश्चित रूप से होगा। लेकिन यह आश्चर्य की बात नहीं होगी अगर अर्जुन या प्राग (आर प्रज्ञानानंदा) अगले चक्र या उससे अगले चक्र के लिए क्वालीफाई करते हैं। वे अगले 10-15 वर्षों तक दावेदार रहेंगे, मुझे ऐसा लगता है, हालांकि उन्हें गंभीरता से शतरंज खेलना जारी रखना होगा।’’

स्विडलर का मानना ​​है कि लिरेन अपने शिखर से बहुत दूर है। उन्होंने कहा कि वह उस खतरनाक खिलाड़ी की सिर्फ छाया भर है जो वह एक समय हुआ करते थे।

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक ​​डिंग की बात है तो मुझे लगता है कि जिस तरह से वह खेल रहा था, मान लीजिए कि अगर हम 2017 और 2019 के बीच की अवधि को लें, जब वह टूर्नामेंट में मैग्नस के लिए लगातार एक बहुत बड़ा खतरा था। उसने सेंट लुई में मैग्नस के खिलाफ टाईब्रेक जीतकर ग्रैंड चेस टूर जीता। बहुत कम लोग मैग्नस के खिलाफ टाईब्रेक जीतते हैं। वह बहुत ही खतरनाक खिलाड़ी था।’’

स्विडलर ने कहा, ‘‘और फिर कोविड हुआ और डिंग जिसे हम अब देखते हैं, ईमानदारी से उसकी एक छाया है। मुझे नहीं लगता कि आप इसे किसी और तरीके से वर्णित कर सकते हैं। वह अब भी उस शीर्ष के आसपास कहीं नहीं है जिसके बारे में हम जानते हैं कि वह सक्षम है।’’

स्विडलर ने कहा कि डिंग और गुकेश दोनों ही बहुमुखी खिलाड़ी हैं जो सभी प्रारूपों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं जिससे शीर्ष स्तर पर शैलीगत तुलना कम प्रासंगिक हो जाती है।

भारत ने हंगरी के बुडापेस्ट में 2024 शतरंज ओलंपियाड में पुरुष और महिला दोनों वर्ग में स्वर्ण पदक जीते।

स्विडलर का मानना ​​है कि भारत के असाधारण युवा खिलाड़ी आने वाले वर्षों में टीम शतरंज स्पर्धाओं में देश को एक प्रमुख शक्ति बनाएंगे।

पांच बार रूस की ओलंपियाड विजेता टीम का हिस्सा रहे स्विडलर ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से भारत में एक परियोजना चल रही है जिसके ये परिणाम हैं… मेरा मतलब है कि यह पीढ़ी शानदार है और मुझे लगता है कि वे हावी होंगे।’’

स्विडलर ने नई पीढ़ी को प्रेरित करने और मार्गदर्शन देने के लिए पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद को श्रेय दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आपको अतीत में देखना होगा, विशी (आनंद) ने एक आदर्श के रूप में शानदार भूमिका निभाई है और अब इस पीढ़ी की मदद करने, मार्गदर्शन करने और संसाधन तथा प्रोत्साहन प्रदान करने में शामिल हैं।’’

भाषा सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers