लंदन। विश्व चैंपियन बॉक्सर बिली जो सॉन्डर्स ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के दौरान पत्नी या गर्लफ्रेंड को पीटने का तरीका बताया है। इस वीडियों के बाद वो विवादित हो गए हैं और चारों तरफ उनकी आलोचना हो रही है।
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान में दोहरी मार, कोरोना वायरस के साथ-साथ अब पोलियो के भी आ रहे नए मामले
बता दें कि इंग्लैड में रहने वाले 30 वर्षीय Billy Joe Saunders डब्ल्यूबीओ सुपर मिडिलवेट के वर्ल्ड चैंपियन हैं। पिछले साल नवंबर में अर्जेंटीना के मार्सेलो ईस्टबेन को हराकर डब्ल्यूबीओ सुपर मिडिलवेट का अपना खिताब बचाया था। इसके बाद उन्हें इस साल मई में मैक्सिको के सॉउल कैनेलो अल्वारेज से भिड़ना था, यह भिड़ंत कोरोना वायरस के कारण स्थगित हो गई है।
ये भी पढ़ें:सरकार का बड़ा फैसला, 21 दिनों से आगे नही बढ़ेगा लॉकडाउन, आगे बढ़ाने की खबरों …
बिली जो सॉन्डर्स भी बाकी लोगों की तरह लॉकडाउन के कारण घर में बंद हैं, लेकिन उन्होंने इस वक्त का ऐसा इस्तेमाल कर दिखाया, जिसने उन्हें दुनिया के सामने बतौर विलेन खड़ा कर दिया है, सॉन्डर्स ने इस दौरान एक वीडियो बनाया है, जिसमें वे पंचबैग का इस्तेमाल करते हुए पत्नी या गर्लफ्रेंड को पीटने का तरीका बता रहे हैं।
ये भी पढ़ें: पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 135 नए मामले, आंकड़ा 1100 के पार,…
सॉन्डर्स वीडियो में कहते हैं, ‘अगर आप पिता या पति हैं, आपके घर में महिला या गर्लफ्रेंड हैं,आप ऐसे समय में बड़े धैर्यपूर्वक रहने की कोशिश कर रहे हैं, इसके बावजूद यदि आपकी पत्नी (बुजुर्ग महिला) आपसे कड़वी बातें कह रही हो तो वह जैसे ही आपके करीब आए, आपको उसकी ठोढ़ी में इस तरह जोर से हिट करना चाहिए,वह जब तक कुछ समझ पाए, तब तक आपको उसे दूसरा पंच इस तरीके से लगाना चाहिए।’
ये भी पढ़ें: शाहीन बाग इलाके में स्थित दुकान में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके प…
इस वीडियो के कारण सॉन्डर्स को लगातार आलोचना झेलनी पड़ रही है, इसके बाद उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी है, सॉन्डर्स ने ट्वीट किया, ‘मैं कभी भी घरेलू हिंसा नहीं करूंगा। अगर मैंने किसी पुरुष को किसी महिला को छूते हुए भी देख लिया तो खुद ही उसकी पिटाई कर दूंगा, अगर मैंने किसी महिला को ठेस पहुंचाई हो तो मुझे माफ कर दीजिएगा।’
Billy Joe Saunders post video on how to hit women… pic.twitter.com/6WKHRwvi9s
— All Of The Belts (@AllOfTheBelts) March 29, 2020
Follow us on your favorite platform: