भुवनेश्वर, एक जनवरी ( भाषा ) तीन दिवसीय सीनियर राष्ट्रीय जिम्नास्टिक चैम्पियनशिप मंगलवार से यहां खेली जायेगी जिसमें ओलंपियन दीपा कर्माकर आठ साल बाद वापसी कर रही हैं ।
टूर्नामेंट में ओलंपियन प्रणति नायक, राष्ट्रीय जिम्नास्ट योगेश्वर सिंह, राकेश पात्रा, तपन मोहंती, सैफ तम्बोली और गौरव कुमार भी भाग लेंगे ।
कर्माकर के कोच बिशेश्वर नंदी ने कहा ,‘‘ दीपा आठ साल बाद राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में खेलेगी । उनके साथ प्रणति दास, प्रणति नायक और अरूणा रेड्डी जैसे सीनियर खिलाड़ी भी इसमें नजर आयेंगे ।’’
टूर्नामेंट में देश भर के 300 प्रतियोगी भाग लेंगे ।
भाषा मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खेल खबर पुरस्कार
58 mins agoश्रीलंका दौरे से बाहर रह सकते हैं पैट कमिंस
2 hours agoगंभीर के कड़े तेवर , कहा ड्रेसिंग रूम की बात…
2 hours ago