विस्ट्रॉन लेडीज ओपन में दीक्षा की निराशाजनक शुरुआत |

विस्ट्रॉन लेडीज ओपन में दीक्षा की निराशाजनक शुरुआत

विस्ट्रॉन लेडीज ओपन में दीक्षा की निराशाजनक शुरुआत

Edited By :  
Modified Date: October 10, 2024 / 07:15 PM IST
,
Published Date: October 10, 2024 7:15 pm IST

ताओयुआन (चीनी ताइपे), 10 अक्टूबर (भाषा) भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर ने ताइवान एलपीजीए टूर पर विस्ट्रॉन लेडीज ओपन टूर्नामेंट के पहले दौर में छह ओवर 78 का कार्ड खेलकर निराशाजनक प्रदर्शन किया जिससे वह संयुक्त 97वें स्थान पर बनी हुई हैं।

वहीं स्विट्जरलैंड की खिलाड़ी चियारा टम्बुरलिनी और चोनलाडा चायनुन ने छह अंडर पार से संयुक्त पहले स्थान पर बनी हुई हैं।

दीक्षा ने दसवें होल पर शुरुआत बोगी से की और फिर 18वें होल पर डबल बोगी कर गई।

उन्होंने तीसरे होल पर दिन की एकमात्र बर्डी लगाने के बाद चौथे होल पर ट्रिपल बोगी और आठवें होल पर बोगी कर दी। इस तरह उनका कुल स्कोर छह ओवर रहा।

दीक्षा अब कट में जगह बनाने से चूक सकती हैं।

भाषा नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)