वोलोंगोंग (ऑस्ट्रेलिया), 21 मार्च (भाषा) भारतीय गोल्फर प्रणवी उर्स तेज हवा के कारण मुश्किल परिस्थितियों में फोर्ड वुमैन्स एनएसडब्ल्यू ओपन में तीसरे दौर में शानदार कार्ड खेलकर शीर्ष 10 में हमवतन दीक्षा डागर के साथ शामिल हो गईं।
दीक्षा ने 67-68 के दौर में दो अंडर 69 का कार्ड जोड़ा जिससे 54 होल में उनका स्कोर नौ अंडर हो गया और वह संयुक्त रूप से आठवें स्थान पर बनी हुई हैं।
प्रणवी ने 71-68 के दौर के बाद पांच अंडर 66 का कार्ड बनाया जिससे वह संयुक्त 10वें स्थान पर बनी हुई हैं।
एक अन्य भारतीय गोल्फर अवनि प्रशांत ने एक अंडर 70 का कार्ड खेला। अवनि ने इस तरह तीन टूर्नामेंट में तीसरा कट हासिल किया।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)