शेनजेन, छह अक्टूबर (भाषा) भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर यहां चार ओवर 77 के एक और निराशाजनक कार्ड से अरामको टीम सीरीज में कट हासिल करने से चूक गईं।
पहले दौर में दीक्षा ने 76 का कार्ड खेला था और कट में जगह बनाने के लिए उन्हें इससे कम का कार्ड खेलने की जरूरत थी।
लेकिन वह एक बर्डी ही लगा सकीं जबकि पांच बोगी कर बैठीं।
दीक्षा की टीम 12वें स्थान पर रही जिसमें उनकी साथी मोआ फोल्के, जिन्यु काओ और डिंग हैं।
भाषा नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दिल्ली एफसी ने शिलांग लाजोंग पर 3-1 से जीत दर्ज…
12 hours agoएसओजीएफ ने मेजर ध्यानचंद छात्रवृत्ति की घोषणा की
13 hours ago