आईपीएल में अलग स्तर की चुनौती, आपको हमेशा तैयार रहना होगा: वरुण चक्रवर्ती |

आईपीएल में अलग स्तर की चुनौती, आपको हमेशा तैयार रहना होगा: वरुण चक्रवर्ती

आईपीएल में अलग स्तर की चुनौती, आपको हमेशा तैयार रहना होगा: वरुण चक्रवर्ती

Edited By :  
Modified Date: March 21, 2025 / 08:16 PM IST
,
Published Date: March 21, 2025 8:16 pm IST

कोलकाता, 21 मार्च (भाषा) चैंपियंस ट्रॉफी मे भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ‘अबूझ’ स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का मानना ​​है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पूरी तरह से नयी चुनौती पेश करता है, जिसमें उन्हें हर बार नयी शुरुआत करने की जरूरत होती है।

भारत की सफलता में चक्रवर्ती का अहम योगदान रहा, उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में पांच विकेट लिए। उन्होंने टूर्नामेंट में अपने तीन मैचों में नौ विकेट लिए।

चक्रवर्ती पिछली सफलता को आगे बढ़ाने को लेकर सतर्क हैं।

उन्होंने शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सत्र के शुरुआती मैच से पहले मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘ आत्मविश्वास हर व्यक्ति के लिए अलग होता है। आप भले ही पिछले टूर्नामेंट के विजेता हो लेकिन आपको हर टूर्नामेंट में नयी शुरुआत करनी होती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आपको शून्य से शुरू करना होता है। जैसा कि वे कहते हैं, अगर आपने पिछले मैच में शतक बनाया है, तो भी अगली पारी में आपको शून्य से शुरुआत करनी होगी।’’

चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘ हां, मैंने पिछले टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन आईपीएल एक अलग स्तर का खेल है और यह काफी चुनौतीपूर्ण है। मैं अच्छी तरह से जानता हूं कि मेरे सामने क्या आने वाला है।’’

चक्रवर्ती पहले मैच में विराट कोहली का सामना करने की संभावना को लेकर भी उत्साहित हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘विराट के खिलाफ खेलने को लेकर निश्चित रूप से उत्साहित हूं। जाहिर है। उन्होंने मेरे खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की है और मैं भी उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहूंगा।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)