एमएस धोनी और ड्वेन ब्रावे में हुआ रनिंग कॉम्पिटिशन, जानिए कौन जीता | Dhoni Vs Bravo:

एमएस धोनी और ड्वेन ब्रावे में हुआ रनिंग कॉम्पिटिशन, जानिए कौन जीता

एमएस धोनी और ड्वेन ब्रावे में हुआ रनिंग कॉम्पिटिशन, जानिए कौन जीता

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: May 28, 2018 8:05 am IST

रायपुर। आईपीएल 11 खत्म हो चुका है, चेन्नई सुपर किंग तीसरी बार आईपीएल की चैम्पियंस बनी है। आप सभी को लगा होगा कि आईपीएल खत्म होने के बाद सभी अपने घर को निकल गए होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग के खिलाड़ियों ने फिरसे मैदान में माहौल बनाया और कुछ ऐसा किया कि वहां मौजूद लोगों में फिरसे आईपीएल का उत्साह जग उठा।

यह भी पढ़ें : रायपुर की उज्जवला लाभार्थी महिलाओं ने छत्तीसगढ़ी में पीएम से की मन की बात, मोदी ने मांगा आशीर्वाद

दरसअल, एमएस धोनी और ड्वेन ब्रावे दोनों ही बुलेट’ की रफ्तार से दौड़ने वाले खिलाड़ी हैं। दोनों ही विकेट्स के बीच में बहुत फुर्ती से भागते हैं। फ़ील्डिंग में भी दोनों कमाल के हैं। इसीलिए दोनों के बीच एक कॉम्पिटिशन हुआ। दोनों को विकेट्स के बीच तेजी से दौड़ना था। दोनों को तीन रन दौड़ कर लेने थे। दोनों तेजी से दौड़े, हार-जीत का फैसला तो नहीं हो पाया लेकिन फुर्ती से भरे इस कॉम्पिटिशन ने मैदान में एक रोमांचकारी माहौल बना दिया था।