नोएडा, 12 नवंबर (भाषा) अर्जुन देशवाल के शानदार प्रदर्शन की बदौलत जयपुर पिंक पैंथर्स ने मंगलवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के मैच में बेंगलुरु बुल्स पर 39-32 से जीत दर्ज की।
देशवाल ने दो बार के पीकेएल चैम्पियन के लिए 19 अंक जुटाये जिससे वह जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर बने।
परदीप नरवाल की अनुपस्थिति में बेंगलुरु बुल्स पहले हाफ के बाद जयपुर की टीम से पिछड़ रही थी। जयपुर पिंक पैंथर्स ने अर्जुन देशवाल के सत्र के चौथे ‘सुपर 10’ से पहले हाफ में 19-17 की बढ़त बनाई हुई थी।
भाषा नमिता पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)