देसाई ने गुजरात के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए उत्तराखंड को 111 रन पर समेटा |

देसाई ने गुजरात के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए उत्तराखंड को 111 रन पर समेटा

देसाई ने गुजरात के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए उत्तराखंड को 111 रन पर समेटा

Edited By :  
Modified Date: January 23, 2025 / 08:47 PM IST
,
Published Date: January 23, 2025 8:47 pm IST

अहमदाबाद, 23 जनवरी (भाषा) बाएं हाथ के युवा स्पिनर सिद्धार्थ देसाई ने 36 रन देकर नौ विकेट चटकाए जो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में गुजरात के किसी खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है जिससे उत्तराखंड ने बृहस्पतिवार को रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के पहले दिन अपना दबदबा कायम कर लिया।

गुजरात के लिए इससे पहले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड जसुभाई पटेल के नाम है जिन्होंने 1960-61 में 21 रन देकर आठ विकेट झटके थे।

देसाई ने नयी गेंद से कहर बरपाया और उत्तराखंड के बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया। उत्तराखंड की टीम 30 ओवर में 111 रन पर सिमट गई।

देसाई हालांकि ‘परफेक्ट 10’ से चूक गए क्योंकि विशाल जायसवाल ने हर्ष पटवाल का आखिरी विकेट झटक लिया।

उत्तराखंड के लिए शाश्वत डंगवाल ने सर्वाधिक 35 रन बनाए जबकि सलामी बल्लेबाज अवनीश सुधा ने 30 रन बनाए।

गुजरात ने पहले दिन स्टंप तक चार विकेट गंवाकर 190 रन बनाए। मनन हिनराजिया 66 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि उर्विल पटेल ने 53 रन बनाये।

जयमीत पटेल (नाबाद 29) हिनराजिया के साथ क्रीज मौजूद थे। गुजरात ने इस तरह पहली पारी में 79 रन की बढ़त हासिल कर ली है।

हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने नाबाद 137 रन (272 गेंद, 14 चौके) बनाए जिससे टीम ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ दो विकेट पर 291 रन बना लिए।

तन्मय के अलावा अभिरथ रेड्डी (73) और विकेटकीपर राहुल राधेश (52) ने भी अर्धशतक जड़ा।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद (37 रन देकर पांच विकेट) ने जयपुर में विदर्भ के खिलाफ बड़े मैच में प्रथम श्रेणी में पहली बार पांच विकेट लिये और विपक्षी टीम को 165 रन पर ढेर कर दिया।

2017 में अपना प्रथम श्रेणी पदार्पण करने वाले खलील ने सिर्फ 17 मैच खेले थे और अपने 18वें मैच में उन्होंने आखिरकार यह उपलब्धि हासिल की। खलील के अलावा बाएं हाथ के स्पिनर मानव सुथार ने 40 रन देकर तीन विकेट लिए।

जवाब में राजस्थान ने खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 101 रन बनाए और कप्तान महिपाल लोमरोर (नाबाद 44) क्रीज पर मौजूद हैं।

वहीं सलामी बल्लेबाज शेख रशीद के शतक (105 रन) की बदौलत आंध्र ने पुडुचेरी के खिलाफ ग्रुप सी के एक अन्य मैच में पहले दिन सात विकेट पर 245 रन बनाए।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers