अबुधाबी: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया ।
दिल्ली की टीम में एक बदलाव करके आवेश खान की जगह ईशांत शर्मा को शामिल किया गया जो अब फिट हो गए हैं । वहीं हैदराबाद ने दो बदलाव करके मोहम्मद नबी की जगह केन विलियमसन और रिधमान साहा की जगह अब्दुल समाद को उतारा ।
Delhi Capitals have won the toss and they will bowl first in Match 11 of #Dream11IPL.#DCvSRH pic.twitter.com/27LdfDett8
— IndianPremierLeague (@IPL) September 29, 2020