दिल्ली एफसी ने आई लीग क्वालीफायर में कॉर्बेट एफसी को 5-1 से हराया |

दिल्ली एफसी ने आई लीग क्वालीफायर में कॉर्बेट एफसी को 5-1 से हराया

दिल्ली एफसी ने आई लीग क्वालीफायर में कॉर्बेट एफसी को 5-1 से हराया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 PM IST
,
Published Date: October 9, 2021 9:46 pm IST

बेंगलुरू, नौ अक्टूबर (भाषा) दिल्ली एफसी ने शनिवार को यहां हीरो आई लीग क्वालीफायर 2021 के ग्रुप बी फुटबॉल मुकाबले के कॉर्बेट एफसी को 5-1 से रौंद दिया।

दिल्ली एफसी के लिये विलिस प्लाजा (45+1वें मिनट), अनवर अली (75वें और 90+5वें मिनट), सैमुअल शादाप (88वें मिनट) और लाईवांग बोहाम (90वें मिनट) ने गोल दागे।

कॉर्बेट एफसी के लिये एकमात्र गोल जॉन चिदी ने 12वें मिनट में किया।

पूल बी के अन्य मैचों में केंक्रे एफसी ने एआरए एफसी 2-1 से हराया।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers