दिल्ली और बंगाल ने अंतिम दौर के मैच जीते, लेकिन क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में विफल |

दिल्ली और बंगाल ने अंतिम दौर के मैच जीते, लेकिन क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में विफल

दिल्ली और बंगाल ने अंतिम दौर के मैच जीते, लेकिन क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में विफल

:   Modified Date:  October 6, 2024 / 05:31 PM IST, Published Date : October 6, 2024/5:31 pm IST

रांची, छह अक्टूबर (भाषा) दिल्ली और बंगाल ने रविवार को यहां 14वीं जूनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप के अपने अंतिम ग्रुप मैच में जीत दर्ज की लेकिन यह उन्हें क्वार्टरफाइनल में पहुंचाने के लिए काफी नहीं थी।

क्वार्टरफाइनल में मध्य प्रदेश का सामना उत्तर प्रदेश से, झारखंड की भिड़ंत महाराष्ट्र से, हरियाणा का मुकाबला पंजाब से होगा जबकि छत्तीसगढ़ की टीम ओड़िशा के सामने होगी।

दिल्ली ने पूल डी मैच में पुडुचेरी को 2-1 से मात दी जबकि पूल ई में बंगाल ने बिहार को 9-1 से पराजित किया।

दिल्ली के लिए पूजा ने 34वें मिनट और अंशिका ने 60वें मिनट में गोल किये जबकि रिया ने पुडुचेरी के लिए सांत्वना गोल 58वें मिनट में किया।

बंगाल के लिए होरो सेलेस्टिना ने 18वें, 24वें, 36वें और 42वें मिनट में चार गोल दागे।

जेड लालडिंटलुआंगी ने 40वें और 52वें मिनट में दो गोल किये जबकि कप्तान सुबिला टिर्की ने 15वें, एक्का जमुना ने 38वें और शिवानी कुमारी ने 50वें मिनट में गोल दागे।

बिहार के लिए एकमात्र गोल फेंसी खातून ने 25वें मिनट में किया।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)