मैड्रिड, 19 सितंबर (एपी) गत चैंपियन इटली नवंबर में डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल्स के क्वार्टर फाइनल में अर्जेन्टीना से भिड़ेगा।
दक्षिणी स्पेनिश के शहर मलागा में बृहस्पतिवार को अंतिम आठ के लिए हुए ड्रॉ में अमेरिका का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से, जर्मनी का कनाडा से और नीदरलैंड का स्पेन से मुकाबला तय हुआ।
पिछले सप्ताह चार अलग-अलग शहरों में क्वालीफाइंग प्रतियोगिता के दौरान अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहने के बाद इटली, स्पेन, कनाडा और अमेरिका को वरीयता दी गई।
इटली-अर्जेंटीना मुकाबले का विजेता सेमीफाइनल में अमेरिका या ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। जर्मनी-कनाडा मैच का विजेता नीदरलैंड या स्पेन के खिलाफ सेमीफाइनल खेलेगा।
इटली ने पिछले साल मलागा में हुए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर 1976 के बाद से अपना पहला डेविस कप खिताब जीता था।
एपी सुधीर नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)