बेंगलुरु, 21 दिसंबर (भाषा) गत चैंपियन चिराग सेन शनिवार को यहां 86वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दौर में रित्विक संजीवी से हारकर बाहर हो गये।
तमिलनाडु के खिलाड़ी रित्विक ने छठे वरीय के खिलाफ पहला गेम गंवा दिया लेकिन वापसी करते हुए 12-21, 21-19, 21-15 से जीत दर्ज की। अब वह क्वार्टरफाइनल में रघु एम से भिड़ेंगे।
चिराग ने इससे पहले जीत पटेल को 21-15, 21-15 से पराजित किया था।
महिला एकल में गत चैंपियन अनमोल खरब और पिछले चरण की उप विजेता तन्वी शर्मा ने भी आसानी से अगले दौर में प्रवेश किया। अनमोल ने कृषिका महाजन को 21-14, 21-14 से और तन्वी ने स्वाती सोलंकी को 21-12, 21-8 से मात दी।
इससे पहले अनमोल ने दीपाली गुप्ता को 21-8, 21-6 से और तन्वी ने फ्लोरा इंजीनियर पर 21-8, 21-6 को आसानी से हराया था।
पूर्व चैम्पियन मिथुन मंजूनाथ और सौरभ वर्मा ने अपने अनुभव के बूते के दूसरे दौर के मुकाबलों में अपने युवा प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ आसान जीत दर्ज की।
भाषा नमिता पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हाथ में गेंद लगने के बाद फिजियो ने राहुल का…
20 mins agoलिरॉन जेडन ने ओवरऑल खिताब जीता
34 mins agoवनडे के लिए फिट हो जाएगी हरमनप्रीत: मजूमदार
56 mins ago