Dawid Malan Retired From International Cricket: लंदन: इंग्लैंड के लिये सभी प्रारूपों में शतक जमाने वाले पूर्व शीर्ष टी20 बल्लेबाज डेविड मलान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 36 वर्ष के मलान ने ब्रिटिश अखबार ‘द टाइम्स आफ लंदन’ से कहा कि सफेद गेंद के प्रारूप में अपनी सफलता से वह खुश है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वह अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सके। मलान ने 22 टेस्ट, 30 वनडे और 62 टी20 मैच खेले हैं। वह टी20 प्रारूप में 2020 में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने। उन्होंने पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद से इस प्रारूप में नहीं खेला है।
मलान ने कहा ,‘‘ मैने तीनों प्रारूपों को काफी संजीदगी से लिया लेकिन टेस्ट क्रिकेट में काफी मेहनत चाहिये। पांच दिन और तैयारी के दिन अलग। यह मानसिक रूप से काफी थकाऊ है।’’ मलान ने कहा, “सफेद गेंद के प्रारूपों में मैंने अपनी सभी अपेक्षाओं को पूरा किया है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में निरंतरता के साथ न खेलने का मलाल हमेशा रहेगा।”
Dawid Malan Retired From International Cricket: बता दें कि साल 2022 में जब इंग्लैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया था तो उस समय डेविड मलान भी टीम का हिस्सा थे और उन्होंने टीम की जीत में बल्ले से अहम भूमिका अदा की थी।
Dawid Malan retires from internationals as part of an exclusive club 🙌 pic.twitter.com/e9FPs6dFz4
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 28, 2024
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
करेलिस के दो गोल से मुंबई सिटी एफसी ने केरल…
6 hours agoमालविका हाइलो ओपन में उपविजेता रहीं
7 hours ago