सिडनी: बीते दिनों ख़त्म हुए टी-20 विश्वकप के साथ कई स्टार खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। बात करें भारतीय खिलाड़ियों की तो इनमे रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का नाम शामिल हैं। (David Warner will take back his decision to retire) इसी तरह ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वार्नर ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था लेकिन एक खबर ने फिर से उनके वापसी को हवा दे दी हैं।
डेविड वॉर्नर ने अपने संन्यास को लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा है। वॉर्नर ने अपने इस बयान में बताया कि वह क्रिकेट के उच्च स्तर पर खेलकर काफी खुश हैं। वॉर्नर ने कहा कि वह तीनों फॉर्मेट को अलविदा कह रहे हैं। उन्होंने अपने शानदार करियर के लिए फैंस, परिवार को शुक्रिया कहा। इसके बाद वॉर्नर ने लिखा कि वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे और अगर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने जाते हैं तो खेलने के लिए तैयार हैं।
Bengaluru News : जोखिम में जिंदगी! शराब के नशे में स्कूल वाहन चला रहे चालक, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन
वॉर्नर ने लिखा, “मैं फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा। (David Warner will take back his decision to retire) मैं साथ ही अगर सेलेक्ट होता हूं तो ऑस्ट्रेलिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए भी तैयार हूं।”
वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि अध्याय खत्म। इतने लंबे समय तक टॉप स्तर पर खेलना एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है। ऑस्ट्रेलिया मेरी टीम रही है। मेरे करियर का अधिकांश हिस्सा इंटरनेशनल क्रिकेट में बीता है। ऐसा करने में सक्षम होना सम्मान की बात है। सभी फॉर्मेट में देश के लिए 100 से अधिक मैच खेलना मेरे करियर का मुख्य आकर्षण है।
View this post on Instagram
मुंबई सिटी की ईस्ट बंगाल पर संघर्षपूर्ण जीत
11 hours agoदक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 10 विकेट से रौंदा
11 hours agoसैम कोंस्टास के लिए ‘विशेष आयोजन’ है ‘गुलाबी टेस्ट’
13 hours ago