David Warner Retirement: नए साल के पहले दिन दिग्गज क्रिकेट ने किया संन्यास का ऐलान, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला था अपना आखिरी मैच | David Warner Announced Retirement From International Cricket

David Warner Retirement: नए साल के पहले दिन दिग्गज क्रिकेट ने किया संन्यास का ऐलान, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला था अपना आखिरी मैच

David Warner Retirement: नए साल के पहले दिन दिग्गज क्रिकेट ने किया संन्यास का ऐलान, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला था अपना आखिरी मैच

Edited By :  
Modified Date: January 1, 2024 / 09:12 AM IST
,
Published Date: January 1, 2024 9:12 am IST

नई दिल्ली: David Warner Retirement पूरी दुनिया जहां एक ओर नए साल का जश्न मना रही तो दूसरी ओर क्रिकेट प्रेमियों के लिए साल के पहले ही दिन निराश करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर डेविड वॉर्नर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। साल के पहले दिन दिग्गज क्रिकेटर का संन्यास लेना क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी सदमा से कम नहीं है। बता दें कि वॉर्नर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला था। ये मैच विश्वकप 2023 का फाइनल मैच था। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला डेविड वॉर्नर का रेड बॉल क्रिकेट में अंतिम टेस्ट मैच होगा।

Read More: शुक्र गोचर से इन राशि वालों के लिए नए साल पर खुला खुशियों का पिटारा, 2024 की शुरुआत से शुरू हुआ गोल्डन टाइम

किया संन्यास का ऐलान

David Warner Retirement मिली जानकारी के अनुसार डेविड वॉर्नर ने घोषणा की है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में अपने विदाई टेस्ट मैच से पहले वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले लेंगे। सोमवार की सुबह नए साल के मौके पर अंतिम टेस्ट मैच से पहले पत्रकारों से बात करते हुए वॉर्नर ने कहा कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का एक महान निर्णय लिया है। टेस्ट से रिटायर हो रहे बाएं हाथ के इस ओपनर ने यह भी कहा कि वह एकदिवसीय प्रारूप से भी संन्यास ले लेंगे।

Read More: Happy New Year 2024 LIVE Update: देशभर में नए साल का जश्न, महाकाल, वैष्णो देवी, गंगा घाट में उमड़ी श्रद्धा​लुओं की भीड़

टी20 विश्व कप उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा

वॉर्नर ने स्पष्ट किया कि अगर ऑस्ट्रेलिया को 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सलामी बल्लेबाज की जरूरत होगी तो वह इसके लिए तैयार हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने से उन्हें विदेशों में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के अधिक अवसर मिलेंगे। हालांकि, उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को लेकर कुछ नहीं कहा है, क्योंकि काफी समय पहले वे स्पष्ट कर चुके हैं कि वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाला टी20 विश्व कप उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा।

Read More: Happy New Year 2024: मंदिरों में दिखी नए साल की धूम, उज्जैन-काशी में हुई साल 2024 की पहली आरती, धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ 

वॉर्नर ने बनाए खतरनाक रिकॉर्ड

डेविड वॉर्नर के लिए आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी। वे उस मैच में 3 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए थे। उनके वनडे इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 161 मैचों की 159 पारियों में कुल 6932 रन बनाए। उनका सर्वाधिक स्कोर इस फॉर्मेट में 179 रन है। उन्होंने 45 से ज्यादा के औसत से रन बनाए। 22 शतक और 33 अर्धशतक उनके बल्ले से वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में निकले हैं। 733 चौके और 130 छक्के भी उन्होंने जड़े हैं।

Reda More: आज से सूर्य की तरह चमकेगी इन तीन राशियों की किस्मत, साल के पहले ही दिन से बढ़ेगा बैंक बैलेंस 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers