यूपी वारियर्स की जगह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से खेलेंगी डेनी वाट |

यूपी वारियर्स की जगह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से खेलेंगी डेनी वाट

यूपी वारियर्स की जगह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से खेलेंगी डेनी वाट

:   Modified Date:  October 30, 2024 / 07:55 PM IST, Published Date : October 30, 2024/7:55 pm IST

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) इंग्लैंड की स्टार क्रिकेटर डेनी वाट अगले साल महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) की ओर से खेलेंगी क्योंकि यूपी वारियर्स ने उन्हें ‘ट्रेड’ कर दिया है।

टूर्नामेंट के आयोजकों ने यह जानकारी दी।

तैतीस साल की वाट कामचलाऊ ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करती हैं।

डब्ल्यूपीएल ने बयान में कहा, ‘‘इंग्लैंड की आक्रामक बल्लेबाज डेनी वाट आगामी महिला प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की ओर से खेलने को तैयार हैं क्योंकि यूपी वारियर्स ने उन्हें ट्रेड किया है।’’

आयोजकों ने कहा, ‘‘यूपी वारियर्स ने वाट को 30 लाख रुपये में खरीदा था और वह इसी फीस पर आरसीबी से जुड़ेंगी।’’

वाट बेहद अनुभवी खिलाड़ी है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए टी20 प्रारूप में सर्वाधिक 164 मैच खेले हैं।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)