नई दिल्लीः Amit Panghal wins Gold कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। भारतीय खिलाड़ी एक के बाद एक पदक जीत रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि भारत के स्टार मुक्केबाज अमित पंघाल ने भारत की झोली में एक और गोल्ड मेडल डाल दिया है। बता दें कि पंघाल ने 51 किग्रा भारवर्ग का खिताब अपने नाम किया।
Amit Panghal wins Gold बता दें कि पिछली बार उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था. फाइनल के पहले राउंड में 5 जजों ने पंघाल को 10- 10 अंक दिए। दूसरे राउंड में 5 में से 4 जजों ने भारतीय मुक्केबाज को 10- 10 अंक दिए।
Indian Boxer Amit Panghal wins Gold in the 48-51kg weight category defeating England's Kiaran Macdonald by 5-0 in #CommonwealthGames2022 pic.twitter.com/mN4AmluSkb
— ANI (@ANI) August 7, 2022
गोकुलम केरला और ओडिशा एफसी ने 1-1 से ड्रॉ खेला
5 hours agoहमें आयरलैंड को 180 रन पर समेट देना चाहिए था…
5 hours ago