बर्मिंघम : CWC 2022: India had to face defeat in table tennis : स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा की अगुआई वाली भारतीय टीम शनिवार को यहां क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के खिलाफ 2-3 की शिकस्त के साथ राष्ट्रमंडल खेलों की महिला टेबल टेनिस टीम स्पर्धा से बाहर हो गई। शनिवार को ग्रुप चरण के मैच में आसान जीत दर्ज करने के बाद भारतीय महिला टीम को अंतिम आठ के मुकाबलों में मलेशिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। मनिका ने एक एकल मैच जीता जबकि दूसरा गंवाया।
CWC 2022: India had to face defeat in table tennis : रीथ टेनिसन और श्रीजा अकुला की महिला युगल जोड़ी को पहले मैच में 1-3 (7-11 6-11 11-5 6-11) से शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे भारतीय टीम शुरुआत में ही बैकफुट पर आ गई। मनिका ने हालांकि कड़े एकल मुकाबले में यिंग हो को 3-2 (11-8 11-5 8-11 9-11 11-3) से हराकर भारत को बराबरी दिला दी।
अकुला ने इसके बाद युगल की हार की भरपाई करते हुए दूसरे एकल में ली सियान एलिस चैंग को 3-0 (11-6 11-6 11-9) से हराकर भारत को 2-1 से आगे किया। मनिका ने हालांकि केरेन लाइन के खिलाफ 0-3 (6-11 3-11 9-11) की शिकस्त के साथ मलेशिया को बराबरी हासिल करने का मौका दे दिया।मलेशिया ने इस लय का फायदा उठाया और यिंग हो ने टेनिसन को निर्णायक मुकाबले में 3-2 (10-12 11-8 6-11 11-9 11-9 ) से हराकर भारतीय टीम को बाहर का रास्ता दिखा दिया। इससे पहले भारतीय पुरुष और महिला टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने राष्ट्रमंडल खेलों में अपना प्रभावी प्रदर्शन जारी रखते हुए जीत दर्ज की।
CWC 2022: India had to face defeat in table tennis : भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने ग्रुप दो के मैच में गयाना को 3-0 से हराकर अपना विजय अभियान जारी रखा जबकि पुरुष टीम ने ग्रुप तीन के मुकाबले में उत्तरी आयरलैंड को इसी अंतर से मात दी। चार साल पहले गोल्ड कोस्ट में जीते गए अपने खिताब का बचाव करने की कवायद में लगी महिला टीम ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका और फिजी को समान 3-0 के अंतर से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी।
CWC 2022: India had to face defeat in table tennis : प्रतियोगिता के दूसरे दिन श्रीजा अकुला और रीथ टेनिसन की जोड़ी ने नताली कमिंग्स और चेल्सी एडघिल को 11-5 11-7 11-7 से हराकर भारत को 1-0 से आगे कर दिया। पिछले राष्ट्रमंडल खेलों में महिला एकल में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बनी मनिका ने इसके बाद थुरिया थॉमस को सीधे गेम में 11-1 11-3 11-3 से हराया।
यह भी पढ़े : क्वार्टरफाइनल में पहुंची भारतीय मुक्केबाज लवलीना, मोहम्मद हसमुद्दीन ने भी दर्ज की जीत
CWC 2022: India had to face defeat in table tennis : एक अन्य मैच में रीथ ने चेल्सिया एडघिल के खिलाफ 11-7 14-12 13-11 से जीत दर्ज करके भारत को 3–0 की विजयी बढ़त दिलाई। पुरुष टीम स्पर्धा में अनुभवी अचंता शरत कमल ने हरमीत देसाई के साथ मिलकर पुरुष युगल में जेम्स स्केलटन और ओवेन कैटचार्ट को 11-3 9-11 11-6 11-1 से हराकर भारत को 1-0 से आगे किया। सानिल शेट्टी ने इसके बाद पॉल मैककेरी को 11-5 15-13 11-6 से हराकर भारत की बढ़त में इजाफा किया। हरमीत को कैटचार्ट को दूसरे एकल में 5-11 11-9 12-14 11-3 11-6 से हराने के दौरान जूझना पड़ा लेकिन उनकी जीत से भारत की जीत सुनिश्चित हुई।
ENG vs NZ : जो रुट ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड,…
41 mins ago