मेलबर्न, 12 दिसंबर (भाषा) ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस तथा उनके साथी तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने 15 दिसंबर से शुरू होने वाली बिग बैश लीग (बीबीएल) के लिए पूरक खिलाड़ियों के रूप में अनुबंध किया है।
कमिंस, स्टार्क और हेज़लवुड ने टेस्ट क्रिकेट की अपनी प्रतिबद्धताओं के कारण पिछले सत्र में इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया था लेकिन इस सत्र में उनके इस प्रमुख घरेलू टी20 प्रतियोगिता में भाग लेने की संभावना है।
क्रिकेट.कॉम.एयू की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘हेजलवुड और स्टार्क ने लीग के मार्की पूरक खिलाड़ी के नियम के तहत सिडनी सिक्सर्स से जबकि कमिंस ने सिडनी थंडर्स के साथ अनुबंध किया है।’’
यह तीनों तेज गेंदबाज अभी भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला में खेल रहे हैं जो पहले दो मैचों के बाद 1-1 से बराबरी पर है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम जनवरी के आखिर में दो टेस्ट मैच खेलने के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा।
भाषा
पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारत महिला जूनियर एशिया कप में चीन से 1-2 से…
15 hours ago