नई दिल्ली । आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज काफी तगड़े है। गुजरात कि ओर से शुभमन गिल बतौर ओपनर तूफानी पारी खेल रहे है। वहीं सीएसके के ऋतुराज गायकवाड़ृ भी गिल जैसी फॉम में चल रहे है। दोनों ही टीमों के ऑलराउंडर विपरीत परिस्थति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।
दोनों के बीच खेले गए कुल चार मैचों में 3 लीग और 1 प्लेऑफ का मुकाबला शामिल है। गुजरात ने तीनों लीग मैचों में बाज़ी मारी है, जबकि चेन्नई की टीम प्लेऑफ का मुकाबला जीतने में कामयाब रही है। दोनों के बीच बीती 23 मई को क्वालिफायर-1 मुकाबला खेला गया था, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 रनों से जीत अपने नाम कर फाइनल में जगह पक्की की थी।
गुजरात टाइटंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और जोशुआ लिटिल।
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, मथीश पथिराना और तुषार देशपांडे।
जेक पॉल ने 58 वर्षीय माइक टायसन को हराया
2 hours ago