अहमदाबादः गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा IPL-2023 का फाइनल अभी रोक दिया गया है। ताजा खबर यह है कि अहमदाबाद में बारिश बंद हो चुकी है, ग्राउंड सूखते ही खेल शुरू हो जाएगा। पिच का इंस्पेक्शन करने का फैसला लिया गया है कि अब मैच रात 12 बजकर 10 मिनट पर शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही यह मैच अब 15 ओवर का होगा।
बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 214 रन बनाए। साई सुदर्शन शतक से चूक गए, वह 47 बॉल में 96 रन बनाकर आउट हुए। जवाब में चेन्नई के ओपनर ऋतुराज गायकवाड और डेवोन कॉन्वे बैटिंग करने उतरे। टीम ने 0.3 ओवर में बगैर नुकसान के 4 रन बना लिए। तभी बारिश आ गई।
Read More : बस्तर पर घमासान… सफल होगा किसका अभियान? क्या आदिवासी वोटर्स बनेंगे किंगमेकर?
अगर बारिश के कारण आज भी मैच रद्द हुआ तो लीग में टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा। गुजरात टाइटंस IPL लीग समाप्त होने के बाद टॉप पर थी। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दूसरे स्थान पर थी। ऐसे में आज IPL फाइनल नहीं होने पर गुजरात विजेता होगी और लगातार दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा करेगी।