सीएसए ने सुरक्षा आकलन के बाद बांग्लादेश दौरे को स्वीकृति दी |

सीएसए ने सुरक्षा आकलन के बाद बांग्लादेश दौरे को स्वीकृति दी

सीएसए ने सुरक्षा आकलन के बाद बांग्लादेश दौरे को स्वीकृति दी

:   Modified Date:  September 30, 2024 / 03:59 PM IST, Published Date : September 30, 2024/3:59 pm IST

जोहानिसबर्ग, 30 सितंबर (भाषा) क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने सोमवार को सीनियर पुरुष टीम के दो टेस्ट मैच की श्रृंखला के लिए बांग्लादेश दौरे को मंजूरी दे दी।

बांग्लादेश दौरे पर आए प्रतिनिधिमंडल द्वारा हिंसाग्रस्त एशियाई देश की सुरक्षा आकलन के बाद दौरे को स्वीकृति दी गई।

बांग्लादेश में तब से उथल-पुथल मची हुई है जब प्रधानमंत्री शेख हसीना पांच अगस्त को कई सप्ताह तक चली अशांति के बाद देश छोड़कर चली गईं। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को महिला टी20 विश्व कप यूएई में स्थानांतरित करना पड़ा।

दक्षिण अफ्रीका 16 अक्टूबर को ढाका पहुंचेगा। पहला टेस्ट 21 से 25 अक्टूबर तक ढाका में और दूसरा 29 अक्टूबर से दो नवंबर तक चटगांव में खेला जाएगा।

‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के अनुसार सीएसए ने बोर्ड के संचालन प्रबंधक, टीम सुरक्षा प्रबंधक, सुरक्षा सलाहकार और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स संघ के एक प्रतिनिधि द्वारा निरीक्षण के बाद दौरे को हरी झंडी दे दी। प्रतिनिधिमंडल ने पिछले सप्ताह बांग्लादेश का दौरा करने के बाद बोर्ड को अपनी सिफारिशें सौंपी थीं।

भाषा सुधीर मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)