सपा सांसद प्रिया सरोज से विवाह करेंगे क्रिकेटर रिंकू सिंह |

सपा सांसद प्रिया सरोज से विवाह करेंगे क्रिकेटर रिंकू सिंह

सपा सांसद प्रिया सरोज से विवाह करेंगे क्रिकेटर रिंकू सिंह

Edited By :  
Modified Date: January 20, 2025 / 01:57 PM IST
,
Published Date: January 20, 2025 1:57 pm IST

जौनपुर . लखनऊ, 20 जनवरी (भाषा ) भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं ।

प्रिया के पिता और केराकट से सपा विधायक तूफानी सरोज ने बताया कि उनके परिवार ने अलीगढ में रिंकू के पिता से दोनों के विवाह के बारे में बात की है और दोनों पक्ष इसके लिये राजी हैं ।

उन्होंने कहा कि अभी तक कोई सगाई या रोका नहीं हुआ है ।

तीन बार के सांसद तूफानी सरोज ने कहा कि उनकी बेटी और रिंकू की मुलाकात एक दोस्त के जरिये हुई जिसके पिता भी क्रिकेटर हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘ रिंकू और प्रिया एक दूसरे को साल भर से अधिक समय से जानते हैं । दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं लेकिन विवाह के लिये परिजनों की रजामंदी जरूरी थी । दोनों परिवार इस शादी के लिये राजी हैं ।’’

उन्होंने बताया कि संसद सत्र खत्म होने के बाद सगाई और शादी की तारीख तय की जायेगी । सगाई लखनऊ में होगी ।

रिंकू 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला खेलेंगी जिसके बाद वह आईपीएल भी खेलेंगे ।

सूत्रों के अनुसार दोनों परिवार अलीगढ की ओजोन सिटी में रिंकू के घर पर मिले और शगुन तथा तोहफों के आदान प्रदान से रिश्ता पक्का किया ।

प्रिया सरोज वाराणसी की रहने वाली है और लंबे समय से सपा से जुड़ी हैं । वह जौनपुर जिले की मछलीशहर सीट से पिछले साल लोकसभा चुनाव जीतीं ।

सुप्रीम कोर्ट की पूर्व वकील प्रिया ने 2022 विधानसभा चुनाव में अपने पिता के लिये चुनाव प्रचार भी किया था । दिल्ली यूनिवर्सिटी से कला स्नातक प्रिया ने नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी से कानून में डिग्री ली ।

भाषा सं जफर मोना मोना

मोना

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers