क्रैस्टो-कपिला की जोड़ी इंडोनेशिया मास्टर्स में मिश्रित युगल के दूसरे दौर में |

क्रैस्टो-कपिला की जोड़ी इंडोनेशिया मास्टर्स में मिश्रित युगल के दूसरे दौर में

क्रैस्टो-कपिला की जोड़ी इंडोनेशिया मास्टर्स में मिश्रित युगल के दूसरे दौर में

Edited By :  
Modified Date: January 22, 2025 / 03:06 PM IST
,
Published Date: January 22, 2025 3:06 pm IST

जकार्ता, 22 जनवरी (भाषा) तनीषा क्रैस्टो और ध्रुव कपिला की भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने मिश्रित युगल अभियान की शानदार शुरुआत की और बुधवार को यहां सीधे गेम में जीत दर्ज करके दूसरे दौर में जगह बनाई।

क्रैस्टो और कपिला ने पहले दौर के मैच में अदनान मौलाना और इंदा काहया सारी जमील की इंडोनेशियाई जोड़ी को 21-18, 21-14 से हराया और अब उनका अगला मुकाबला मलेशिया के पैंग रॉन हू और सु यिन चेंग से होगा।

क्रैस्टो ने मंगलवार को अनुभवी अश्विनी पोनप्पा के साथ महिला युगल के दूसरे दौर में भी प्रवेश किया। इस जोड़ी ने थाईलैंड की ओर्निचा जोंगसथापोर्नपार्न और सुकिता सुवाचाई को 21-6, 21-14 से हराया और अब उनका सामना मलेशिया की पेई की गो और मेई जिंग तेओह से होगा।

हालांकि रोहन कपूर और रूथविका शिवानी गद्दे की अन्य भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी पहले दौर में इंग्लैंड के ग्रेगरी मायर्स और जेनी मायर्स से 9-21, 13-21 से हारकर बाहर हो गई।

भारत के लिए दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओडिशा मास्टर्स 2023 के उपविजेता आयुष शेट्टी और किरण जॉर्ज दोनों अपने पुरुष एकल के शुरुआती दौर के मैच हार गए।

शेट्टी ने 19-21, 19-21 से हारने से पहले चीन के विश्व में नंबर एक खिलाड़ी शी यू क्यूई के सामने कड़ी चुनौती पेश की, जबकि किरण जॉर्ज कोरिया के जियोन ह्योक-जिन से 12-21, 10-21 से हार गए।

महिला एकल में भी भारत के लिए यह अच्छी शुरुआत नहीं रही। रक्षिता श्री संतोष रामराज शुरुआती दौर में जापान की टोमोका मियाज़ाकी से 17-21, 19-21 से जबकि तान्या हेमंत थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन से 14-21, 11-21 से हार गईं।

भाषा पंत आनन्द

आनन्द

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers