धर्मशाला। दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के बीच भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) की क्रिकेट टीमें वनडे सीरीज खेलने को तैयार हैं। दोनों टीमें गुरुवार को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहला वनडे मैच खेलेंगी। यह आईपीएल से पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों की आखिरी सीरीज है। इस कारण जहां एक ओर क्रिकेटप्रेमियों को सीरीज का खास इंतजार है लेकिन स्टेडियम खाली-खाली भी दिख सकता है क्योंकि कोरोना वायरस के कारण एक तरह की उदासीनता भी है।
ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस का असर, आईपीएल टी-20 को रद्द करने की मांग, मामला पहुंचा कोर्ट
भारत में अब तक कोरोना वायरस के 58 मरीजों की पहचान हो चुकी है। इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी संभव उपाय किए जा रहे हैं, सरकार ने कई दिशानिर्देश जारी किए हैं, लोग भी सतर्कता बरत रहे हैं, इसका असर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले पहले वनडे मैच पर भी पड़ रहा है। अभी तक इस मैच के 40% टिकट नहीं बिके हैं, मुश्किल से दो-तीन कॉरपोरेट बॉक्स के टिकट ही बिके हैं।
ये भी पढ़ें: तीन मैचों की वन डे सीरीज खेलने भारत पहुंची दक्षिण अफ्रीका टीम, 12 …
बता दें कि स्टेडियम की दर्शकक्षमता 22 हजार है, इस स्टेडियम में 12 कॉरपोरेट बॉक्स हैं, इनमें से हर बॉक्स में 20 लोग बैठ सकते हैं, एक बॉक्स की कीमत दो लाख रुपए है। अब मैच शुरू होने में एक ही दिन बाकी है, माना जा रहा है कि दर्शक कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरत रहे हैं। ऐसे में यह भी संभव है कि स्टेडियम का एक हिस्सा खाली रह जाए।
ये भी पढ़ें: आईपीएल 2020 पर कोरोना वायरस का खतरा, मैच होंगे या नहीं बना सस्पेंस
हिमा दास के निलंबन पर नाडा के अपडेट से असमंजस…
11 hours agoऑस्ट्रेलिया की टीम ने एमसीजी पर अपने परिवार के साथ…
14 hours ago