नयी दिल्ली : Corona eclipses cricket भारत का घरेलू क्रिकेट कैलेंडर एक बार फिर कोरोना महामारी के कारण अस्त व्यस्त हो गया जब बीसीसीआई ने देश में बढते कोरोना मामलों के कारण रणजी ट्रॉफी और कर्नल सी के नायडू ट्रॉफी समेत प्रमुख टूर्नामेंट स्थगित करने का फैसला किया । रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट का पहला दौर 13 जनवरी से शुरू होना था लेकिन फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है । हाल ही में बंगाल टीम में कोरोना संक्रमण के छह मामले आये थे जिनमें पांच खिलाड़ी थे । मुंबई के शिवम दुबे भी पॉजिटिव पाये गए जो पृथकवास में हैं ।
Read more : बिलासपुर जिले में नाइट कर्फ्यू, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक आवाजाही पर रोक, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश
Corona eclipses cricket बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ रणजी ट्रॉफी और कर्नल सी के नायडू ट्रॉफी इसी महीने शुरू होनी थी जबकि सीनियर महिला टी20 लीग फरवरी में खेली जानी थी ।’’ उन्होंने कहा कि बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और मैच अधिकारियों के स्वास्थ्य को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता । यही वजह है कि लगातार दूसरे साल यह टूर्नामेंट टलने की संभावना लग रही है । शाह ने कहा ,‘‘ बीसीसीआई हालात पर नजर रखे हुए है और उसके अनुसार ही फैसला लिया जायेगा ।’’
Read more : छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोट, आज मिले 1059 नए मरीज, अकेले रायपुर में 343 संक्रमित
रणजी ट्रॉफी का आयोजन छह शहरों में होना था जिसमें बेंगलुरू , अहमदाबाद, चेन्नई, तिरूवनंतपुरम, मुंबई और कोलकाता शामिल है । बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव अविषेक डालमिया को भी पॉजिटिव पाये जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है । देश के तमाम बड़े शहरों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं । दिल्ली में मंगलवार को 5481 नये मामले आये जबकि मुंबई में 10860 नये मामले आये हैं और अधिकांश ओमीक्रोन वैरिएंट के हैं । बंगाल में एक दिन में 9073 मामले आये हैं ।
Read more : राजधानी रायपुर में भी लगेगा नाइट कर्फ्यू? चैम्बर और व्यापारियों के साथ बैठक के बाद लिया जाएगा फैसला
शाह ने कहा ,‘‘ बीसीसीआई स्वास्थयकर्मियों, राज्य संघों, खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ, मैच अधिकारियों और सभी सेवा प्रदाताओं को धन्यवाद देना चाहता है जिन्होंने 2021 . 22 घरेलू सत्र में 11 टूर्नामेंटों में 700 से ज्यादा मैच कराने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया ।’’
Follow us on your favorite platform:
ओडिशा एफसी की बेंगलुरु एफसी पर रोमांचक जीत
7 hours ago