नई दिल्ली : Bhavina Patel won gold : कॉमनवेल्थ गेम्स का 9वां दिन भारत के लिए बेहद खास रहा। पहलवानों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने कुश्ती में 3 गोल्ड मेडल जीते और इसके बाद भारत की स्टार पैरा-टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने अभी गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसके साथ ही भारत की झोली में पैरा टेबल टेनिस का पहला, जबकि कुल 13वां गोल्ड आ गया। भाविना ने पिछले साल टोक्यो पैरालिंपिंक में ऐतिहासिक सिल्वर मेडल जीतकर देशभर में अपनी पहचान बनाई थी।
Bhavina Patel won gold : 35 साल की भाविना पटेल ने शनिवार को हुए फाइनल में नाइजीरिया की खिलाड़ी को 3-0 से हराकर बिना किसी ज्यादा परेशानी के खिताब अपने नाम किया। पैरा टीटी के क्लास 3-5 में महिला सिंगल्स के इस फाइनल में नाईजीरिया की क्रिस्टियाना इकपेयोई की चुनौती थी। पहले और आखिरी गेम में नाइजीरियाई खिलाड़ी ने जरूर थोड़ा चुनौती पेश की, लेकिन अंतत में भाविना ने बिना कोई गेम गंवाए मैच जीत लिया। भारतीय स्टार ने 12-10, 11-2, 11-9 से जीत के साथ चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
नॉर्थईस्ट यूनाईटेड और पंजाब एफसी ने 1-1 से ड्रॉ खेला
13 hours agoबीसीसीआई ने उच्च न्यायालय को दो सप्ताह में पुलिस को…
15 hours agoगोकुलम केरला और ओडिशा एफसी ने 1-1 से ड्रॉ खेला
15 hours agoसात्विक . चिराग की जोड़ी मलेशिया ओपन सेमीफाइनल में
16 hours ago